Pages

Friday 29 January 2016

गांवों का विकास करने का लक्ष्य रखें नव-निर्वाचित जिप सदस्य : रजिनिकांतन

फोटो समाचार
गांवों का विकास करने का लक्ष्य रखें नव-निर्वाचित जिप सदस्य : रजिनिकांतन
उपायुक्त ने नव-निर्वाचित जिप सदस्यों को वितरित किए प्रमाण पत्र, सदस्य नियुक्त करेंगे जिप अध्यक्ष को 

कुरुक्षेत्र 29 जनवरी - जिला चुनाव अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने कहा कि जिला परिषद के नव-निर्वाचित सदस्य गांवों का विकास करने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। सभी सदस्य अपने-अपने वार्डों में लोगों को साथ लेकर गांवों के विकास को प्राथमिकता दें। उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन शुक्रवार को अपने कार्यालय में नव-निर्वाचित जिप सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। 
उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई देेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने में जिला परिषद सदस्यों का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी उद्देश्य और उम्मीद के साथ ही लोगों ने अपने-अपने वार्ड से योग्य उम्मीदवार को जिताकर भेजा है। इसलिए सभी अपने-अपने वार्ड में अच्छा कार्य करें। प्रशासन की तरफ से सभी सदस्यों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उपायुक्त ने वार्ड एक से नव-निर्वाचित जिप सदस्य सुरेंद्र माजरी, वार्ड 2 से रेणु बाला तंगौर, वार्ड 3 से सुकरम पाल, वार्ड 4 से कंवरपाल, वार्ड 5 से संदीप लाडा, वार्ड 6 से रीना देवी, वार्ड 7 से जगीर सिंह, वार्ड 8 से नफे सिंह, वार्ड 9 से मनीषा क्वात्रा, वार्ड 10 से परमजीत कौर, वार्ड 11 से रंजीत कौर, वार्ड 12 से गुरदयाल सनेहड़ी, वार्ड 13 से रितु रानी, वार्ड 14 से सविता, वार्ड 15 से रिंकु, वार्ड 16 से जसविंद्र कौर, वार्ड 17 से जसबीर सिंह को पंचायती राज संस्थाओं के नियमानुसार प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फोटो समाचार
अधीक्षक स्नेह लता की सेवानिवृति के उपलक्ष्य पर विदाई पार्टी आयोजित

कुरुक्षेत्र 29 जनवरी - जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में 37 सालों की लम्बी सेवाओं के उपरांत अधीक्षक स्नेह लता की सेवा निवृति के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। अधीक्षक स्नेह लता 37 साल के कार्यकाल के उपरांत 31 जनवरी 2016 को सेवा निवृत हो जाएंगी। 
शुक्रवार को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि अधीक्षक स्नेह लता ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ विभाग में कार्य किया। अधीक्षक स्नेह लता समय की पाबंद थी और अपने कार्य को समय पर पूरा करती थीं। उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि विभाग उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। अधीक्षक स्नेह लता ने स्टाफ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टाफ के सभी सदस्यों ने उनका भरपूर सहयोग दिया और सुख-दुख में हमेशा साथ रहे। इस कार्यक्रम में एआईपीआरओ नरेंद्र सिंह, एआईपीआरओ धर्मेंद्र सिंह, लेखाकार बीजेंद्र सिंह, डीपीओ दिलबाग सिंह, डीआई गुलाब सिंह, शाहाबाद भजन पार्टी लीडर रमेश शर्मा, थानेसर भजन पार्टी लीडर दिलावर शर्मा, क्लर्क गुरपाल सैनी, क्लर्क रजवंत कौर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसे पूर्व डीआईपीआरओ सुनील कुमार व स्टाफ के सदस्यों ने अधीक्षक स्नेह लता व परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस कार्यक्रम का संचालन डीपीओ दिलबाग सिंह ने किया और अधीक्षक के परिवार से राजकुमार ने स्टाफ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अधीक्षक स्नेह लता के पति प्रेमचंद गुप्ता, पुत्र सचिन, भतीजा सतेंद्र गुप्ता व कार्यालय स्टाफ के सदस्य राज सिंह आईसीए, संजीव सैनी स्टेनो, डीआई विजय कुमार, बीपीडब्ल्यू बरखा राम, सेवा सिंह, रामफल, कलाकार रामफल शर्मा, महावीर सिंह, रमेश सांघी, सेवानिवृत क्लीनर प्रकाश सिंह, सदस्य राजकुमार, सेवादार कृष्णा कुमारी, तारा चंद, बलबीर सिंह, जगदीश शर्मा, प्रीतम कुमार, विक्रम सैनी, प्रदीप, गौरव आदि मौजूद थे।

डा. कल्पना चावला की याद में तारमंडल में कार्यक्रम एक फरवरी को 

कुरुक्षेत्र 29 जनवरी - हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की तरफ से संचालित कल्पना चावला स्मारक तारामंडल में वैज्ञानिक डा. कल्पना चावला की 13वीं पुण्यतिथि पर एक फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीटी के सीनियर एक्नोमिक एडवाईजर एवं ट्रेड एक्नोमिक्स एनवायरमेंट साईंस एंड टेक्नोलोजी युनाईटेड स्टेट एम्बेसी न्यू दिल्ली से जे गुलीश मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए तारामंडल के क्यूरेटर सुमित कुमार ने बताया कि आईसीटी के सीनियर इक्नोमिक एडवाईजर जे गुलीश के साथ अन्य मेहमान भी पहुंचेंगे।

Wednesday 27 January 2016

डाटा बेस एंट्री 1 फरवरी से

डाटा बेस एंट्री 1 फरवरी से

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी -  उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डाटा बेस में आधार संख्याक को डालने सम्बन्धी कार्य की शुरुआत 1 फरवरी 2016 से की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रगणक जिले में घर-घर जाकर आधार कार्ड से डाटा बेस रजिस्टर्ड करेंगे। इसके लिए उपायुक्त ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की हैं कि वे अपना डाटा बेस रजिस्टर करने के लिए प्रगणकों को पूरा सहयोग दें। 


विद्या भारती संस्कृति शिक्षण संस्थान में विचार गोष्ठी 29 जनवरी को

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी -  भारतीय इतिहास की विसंगतियों और राष्ट्रीयवादी दृष्टि विषय पर 29 जनवरी 2016 को विद्या भारती संस्कृति शिक्षण संस्थान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी के संयोजक डा. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान, नेरी, हिमाचल प्रदेश द्वारा वीरव्रती इतिहास पुरुष ठाकुर राम सिंह की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित की जाएगी। इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति डा. कुलदीप अग्रिहोत्री होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्र संघ संचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बजरंग लाल गुप्त करेंगे। यह संगोष्ठी सायं 4 बजे से शिक्षण संस्थान के विद्या भारती सभागार में होगी।

जिला परिषद व ब्लाक समिति के मतों की गणना आज

जिला परिषद व ब्लाक समिति के मतों की गणना आज
जिले के सभी 6 खंडों में होगी मतों की गणना,

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी -  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि जिले में जिला परिषद व ब्लाक समिति के मतों की गणना 28 जनवरी को प्रात: 8 बजे से आरम्भ होगी। यह मतगणना जिले के 6 केन्द्रों पर होगी। मतगणना के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि थानेसर खंड की मतगणना महावीर जैन स्कूल, कुरुक्षेत्र, पिहोवा खंड की मतगणना डीएवी कालेज पिहोवा, इस्माईलाबाद खंड की मतगणना बीडीपीओ कार्यालय के नए भवन में, शाहबाद  खंड की मतगणना आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद, बाबैन खंड की मतगणना सावित्री बाई सीनियर सैंकेडरी स्कूल, बाबैन और लाडवा खंड की मतगणना इंदिरा गांधी नेशनल कालेज, धनौरा के परिसर में होगी। 
उन्होंने बताया कि ब्लाक समिति की मतगणना के बाद सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे। जबकि जिला परिषद के परिणामों की घोषणा स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी एव उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन करेंगे। 

ठंड व कोहरे के कारण 31 तक रहेगा स्कूलों में अवकाश
अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई,

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी - उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राईवेट, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में बढ़ती ठंड व कोहरे के कारण 27 जनवरी से 31 जनवरी 2016 तक अवकाश घोषित किया गया हैं। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Tuesday 26 January 2016

शहीदों के बलिदान के कारण ही भारत को विश्व में सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में मिली पहचान : डा. किरण सिंह

फोटो समाचार
शहीदों के बलिदान के कारण ही भारत को विश्व में सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में मिली पहचान : डा. किरण सिंह
एसडीएम डा. किरण सिंह ने किया ध्वजारोहण, परेड में गल्र्ज गाईड की टुकड़ी रही प्रथम, एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित, धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

पिहोवा 26 जनवरी - उपमंडल अधिकारी (ना.) डा. किरण सिंह ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के लिए किए गए लम्बे संघर्ष के बाद ही आज ही के दिन 1950 को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में बनाया गया संविधान भारत में लागू हुआ। इसके बाद भारत को विश्व में एक सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई। एसडीएम डा. किरण सिंह अनाजमंडी के प्रांगण में उपमंडल स्तर पर आयोजित 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में उपमंडल वासियों को सम्बोधित कर रही थीं। इससे पहले एसडीएम डा. किरण सिंह ने गणतंत्र दिवस के उपमंडलस्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने तथा परेड की सलामी भी ली। इस दौरान एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानी व वीरांगणाओं तथा परिजनों में जगीर सिंह, सुरजीत कौर, करतार कौर, हरनाम कौर, शांति देवी व करतार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। 
एसडीएम डा. किरण सिंह ने गणतंत्र दिवस पर सभी उपमंडल वासियों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी को प्रण करना चाहिए कि देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे और अनेकों शहीदों की कुर्बानियों तथा उनके सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। गणतंत्र दिवस की इस पावन बेला पर उपमंडल को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए। राज्य सरकार ने लोगों को अच्छा प्रशासन देने के लिए और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टोलरेंस पोलिसी के तहत ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन व जिला मुख्यालय पर सीएम विंडो व सीएम वेब पोर्टल की भी शुरूआत की है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रद्धा और आस्था की प्रतीक सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार, सरंक्षण व अनुसंधान के लिए सरस्वती हैरीटेज विकास बोर्ड का संगठन किया है। प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरों, ऐतिहासिक स्थलों और पवित्र तीर्थ स्थलों को पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा।  इस गणतंत्र दिवस की परेड में डीएवी कालेज एनसीसी विंग की टुकड़ी का नेतृत्व संदीप कुमार, एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रजनी, जुनियर विंग एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के अजय कुमार, स्काऊट विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल धूलगढ़ के विद्यार्थी पवन कुमार, स्काऊट की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के विद्यार्थी रवेश कुमार, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मनीष राणा ने किया। इसके अलावा फ्लैग मार्च टुकड़ी का नेतृत्व डीएवी स्कूल के विद्यार्थी आधार शर्मा और बैंड की टुकड़ी का नेतृत्व बाबा श्रवण नाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रीतिका शर्मा ने किया। मार्च पास्ट व पीटी शो में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गुरू नानक देव अकेडमी, सीटी पब्लिक स्कूल, पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल, एसडी शिक्षा निकेतन, गीता मॉडल स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, लेजियम का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिम्नास्टिक का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठसका मीरांजी, योगा का प्रदर्शन टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया और डीएवी स्कूल, माऊंट लिटरा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीपीआर स्कूल, एसबीएसडी दत्ता स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, वंदना डांस अकेडमी, संत ईशर सिंह अकेडमी तथा डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के अंत में एसडीएम डा. किरण सिंह ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिनमें अतुल, कमल, कामनी देवी, नैंसी, पारस कुमार, कर्ण, प्रिंसपाल, योगेश कुमार, अंकित, मुकेश, लवप्रीत, विशाल, अभिषेक, सुरेश कुमार, अधिकारियों व कर्मचारियों में रविंद्र कुमार, सुमित कुमार, रंजीत सिंह, सुरेश कुमार, डा. नरेंश कुमार, संजीव कुमार, नवीन कुमार, महावीर, सुरेंद्र सिंह, लखवीर सिंह, कर्मजीत सिंह, डा. अजीतपाल, पवन कुमार, गीतेश जिंदल, जय नारायण शर्मा, शिव कुमार, केसाराम, धर्मेंद्र, सुभाष, कृष्ण कुमार, कमलेश रानी, दीपचंद, मिथुन, प्रसिद्ध गायिका सोनिया शर्मा, सुरेंद्र गोयल, मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना व राजकीय उच्च विद्यालय ककराना गुजरान का नाम शामिल है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन शिक्षाविद उमाकांत शास्त्री व कलाकार रामफल शर्मा ने किया। इस मौके पर न्यायाधीश विवेक यादव, कांगड़़ा से न्यायाधीश विकास तिवाड़ी, डीएसपी चंद्रपाल सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार ललित जाखड़, बीईओ प्रेमचंद पुनिया, नपा सचिव निर्मल प्रकाश, भाजपा नेता युदिधिष्ठर बहल, रामधारी शर्मा, सुखबीर सैनी, सचिन मित्तल, देवीचरण सैनी, मदन लाल दुआ, नरेंद्र तनेजा, गुरनाम मलिक एडवोकेट आदि मौजूद थे। 

बॉक्स
परेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गल्र्ज गाईड की टुकड़ी रही प्रथम

गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गल्र्ज गाईड की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एनएसएस की टुकड़ी को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ की स्काऊट की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। 

बॉक्स
कृषि विभाग की झांकी रही प्रथम

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की तरफ से सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गईं। इन झांकियों में कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांंकी को द्वितीय व महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थान दिया गया।

प्रदेश में पहली से 11वीं कक्षा तक नैतिक शिक्षा को शामिल किया जाएगा पाठ्यक्रम में : नायब सिंह

फोटो समाचार
प्रदेश में पहली से 11वीं कक्षा तक नैतिक शिक्षा को शामिल किया जाएगा पाठ्यक्रम में : नायब सिंह
राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण, राज्यमंत्री ने बच्चों को दो लाख, योगा भवन के लिए 20 लाख और स्कूलों में एक दिन की छुट्टी के लिए की घोषणा, राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, एमरजैंसी में जेल में रहने वाले महानुभावों व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित, जिला महिला पुलिस की टुकड़ी रही प्रथम, झांकियों में सडक़ सुरक्षा संगठन व ट्रैफिक पुलिस की झांकी ने मारी बाजी

कुरुक्षेत्र 26 जनवरी - हरियाणा सरकार के खान एवं भू-विज्ञान राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों को संस्कारित करने व नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव कर रही है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से पहली से 11वीं कक्षा तक नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इन बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कारवान बनाकर देश को आजादी दिलाने वाले हजारों लाखों शहीदों के सपनों को साकार करने का काम किया जाएगा। 
राज्यमंत्री मंगलवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री ने लघु सचिवालय के प्रांगण में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंटकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके पश्चात द्रोणाचार्य स्टेडियम में राष्ट्रीय धुन के साथ ही देश की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज को लहराया तथा परेड की सलामी ली। इस दौरान आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए और मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने थानेसर विधायक सुभाष सुधा के विशेष रूप से अनुरोध करने पर योगा हॉल के लिए 20 लाख रुपए, बच्चों के लिए दो लाख रुपए तथा जिला में सभी स्कूलों में 27 जनवरी के दिन छुट्टी करने की घोषणा भी की है। 
राज्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए और स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि देश के 67वें गणतंत्र दिवस का अपना एक गौरवमयी इतिहास है। देश के क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के लिए किए गए लम्बे संघर्ष के बाद आज ही के दिन 1950 को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में बनाया गया संविधान भारत में लागू हुआ था। इसके बाद भारत को एक सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई थी। देश के नव-निर्माण में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक देशभक्त कर्मयोगियों के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच व कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 20 माह के अरसे में देश में डिजिटल इंडिया, स्किल्ड इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्मार्ट सिटी, अटल पैंशन फार रेज्यूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन और वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान जैसे अनूठे कार्यक्रम शुरू किए हैं। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजुरी दी है। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार ने 15 महीनों में समान विकास, जन-जन के कल्याण एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की स्थापना की दिशा में कई मंजिलें तय की हैं। सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को सौंप दी है। हरियाणा सरकार भी अपने कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन सेवानितृत जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी देव राज सिरोहीवाल व सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा, लाडवा विधायक डा. पवन सैनी, नाहन से विधायक डा. राजीव कुमार बिंदल, उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी, पूर्व विधायक बंता राम, पूर्व विधायक साहब सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एसडीएम सतबीर कुंडु, नगराधीश डा. पूजा भारती, डीएसपी मुख्यालय कृष्ण कुमार, डीएसपी नुपुर बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार, डिप्टी डीईओ नमिता कौशिक, डीपीसी अरूण आश्री, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डा. आरबी लांग्यान, रविंद्र सांगवान, गुरदयाल सनेहड़ी, बाबू राम टाया, सांसद राजकुमार सैनी के प्रतिनिधि मास्टर महेंद्र सिंह, डा. शकुंतला शर्मा, मनोज कौशिक, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

बॉक्स
राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर लुटी वाहवाही

द्रोणाचार्य स्टेडियम के प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों में सबसे पहले गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने स्टेडियम के प्रांगण में बैठे मेहमानों और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस प्रस्तुति के बाद विजडम वल्र्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर आधारित कोरियोग्राफी दर्शकों के समक्ष रखी। इस कोरियोग्राफी ने देश को आजाद करवाने के लिए अनेकों वीर शहीदों के बलिदान को याद कराने का काम किया। देशभक्ति की इस कोरियोग्राफी के बाद गुरु नानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राओं ने पड़ोसी राज्य पंजाब की लोक संस्कृति से जुड़े गिद्दा की प्रस्तुति देकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इन छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोक संस्कृति के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया। इसी कड़ी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मेरे दामन की हुई तकरार  ननदी गलियां में... लोकगीत के बोल पर हरियाणवी समूह नृत्य के माध्यम से हरियाणा की लोक संस्कृति से आत्मसात करवाने का प्रयास किया गया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुकुल कन्या बचगांवा की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कोरियोग्राफी की प्रस्तुति दी। इन छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलावासियों को संदेश दिया कि अब हरियाणा प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं और बेटियों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाएं। 

बॉक्स
जिला महिला पुलिस की टुकड़ी रही प्रथम

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर डीएसपी कुरुक्षेत्र आर्यन चौधरी परेड की अगवाई की है। द्रोणाचार्य स्टेडियम में इस परेड में जिला महिला पुलिस व एनसीसी के कैडेटस ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस परेड में निर्णायक मंडल ने जिला महिला पुलिस की टुकड़ी को प्रथम, जिला पुलिस की टुकड़ी को द्वितीय और प्रजातंत्र के प्रहरी की प्लाटून को तृतीय स्थान के लिए घोषणा की है। इस परेड की कमांड जहां डीएसपी आर्यन चौधरी कर रहे थे, वहीं जिला महिला पुलिस की टुकड़ी की अगवाई एएसआई कमलेश ने की। इसके अलावा जिला पुलिस की टुकड़ी की अगवाई सब-इंस्पेक्टर भीमराज, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई सिमरजीत सिंह, गुरुकुल से एनसीसी सीनियर डिविजन की टुकड़ी का नेतृत्व अंडर आफिसर देवेश व जूनियर डिविजन का नेतृत्व मुकेश कुमार ने किया। यूनिवर्सिटी कालेज से महिला एनसीसी विंग सीनियर डिविजन की टुकड़ी का नेतृत्व चारू शर्मा, एनसीसी महिला जूनियर विंग का नेतृत्य अग्रसेन स्कूल की छात्रा ईशा सहारन ने किया। इसके साथ ही अग्रसेन स्कूल की तरफ से प्रजातंत्र प्रहरी की टुकड़ी का नेतृत्व हर्ष नैन और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की बैंड व प्लाटून का नेतृत्व किया।

बॉक्स
पीटी शो, डम्बल, लेजियम व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे करीब एक हजार विद्यार्थी

गणतंत्र दिवस पर एसएमबी स्कूल से पीटीआई रोशन लाल ने बच्चों से पीटी करवाई। इस पीटी शो में राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र से 180 विद्यार्थी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर से 150 छात्राएं, महंत प्रभातपुरी, एसएमबी गीता ब्वायज़, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल व महावीर जैन पब्लिक स्कूल से 60-60 विद्यार्थी तथा गीता गल्र्ज स्कूल से 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की तरफ से डम्बल शो में 60, पूजा माडल स्कूल पिपली के 65 विद्यार्थियों ने लेजियम, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 के 40 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार व योगा तथा गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 35 विद्यार्थियों ने मलखम्ब कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

बॉक्स
राज्यमंत्री ने 37 लोगों को ताम्र पत्र देकर किया सम्मानित

राज्यमंत्री नायब सैनी ने 26 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक एमरजैंसी के दौरान जेल में यातनाएं सहने वाले महानुभावों को राज्य सरकार की तरफ से शुभ्र ज्योत्सना योजना के तहत 37 महानुभावों को  ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया है, जिनमें कुरुक्षेत्र सेक्टर 13 से आत्मप्रकाश, रामगली अंचला चौक निवासी बृजलाल, ग्रेटर कैलाश नोएडा से बलवंत सिंह राजपूत, पिहोवा के टिगरी फार्म से बावा सिंह, नई दिल्ली सरस्वती बाल मंदिर से दीनानाथ बत्रा, शाहाबाद कमेटी बाजार विजय कालोनी से धर्मवीर हंस, सलारपुर रोड एकता विहार कालोनी से गोपाल दास, पिहोवा सरस्वती कालोनी से कशमीरी लाल, सलारपुर रोड दयानंद कालोनी से कुलदीच चंद, सोनीपत में पाली क्लीनिक घूमर गेट निवासी कुलवंत कुमार, पठानकोट मोहल्ला सुंदरपुर में रहने वाले मदनलाल, इंदिरा कालोनी कुरुक्षेत्र से महेंद्र सिंह तंवर, मेन बाजार शाहाबाद से नरेश कुमार, सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र से पुष्पिंदर कुमार, सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र से राज मंगल प्रसाद जयसवाल, हिमाचल के नाहन हल्का से विधायक एवं जिला सिरमौर से राजीव कुमार बिंदल, उत्तर प्रदेश सहारनपुर के महादेव नगर में रहने वाले सतीश चंद मित्तल, इस्माईलाबाद न्यू ग्रेन मार्केट से सोना राम, शाहाबाद मोहल्ला जाटान से सुखदेव सिंह, मॉडल टाऊन फगवाड़ा से सुरेंद्र मोहन गुप्ता, जम्मु कश्मीर कटवा के रहने वाले उत्तम चंद, सेक्टर 13 से विष्णु भगवान अग्रवाल का नाम शामिल हैं। 
इसके अलावा एमरजैंसी के दौरान जेल में रहने वाले 15 महानुभावों को मरणोपरांत ताम्र पत्र देकर सम्मान दिया गया, जिनमें मोहाली, जिरकपुर निवासी अर्जुन देव, सेक्टर 13 कुरुक्षेत्र निवासी  स्व. धर्मपाल, दिल्ली द्वारका निवासी स्व. निरंजन सिंह, सेक्टर 13 निवासी स्व. परमानंद गुप्ता, शाहाबाद अग्रवाल धर्मशाला निवासी स्व. रघुबीर चंद गुप्ता, कालड़ा पार्क लायलपुर बस्ती कुरुक्षेत्र से स्व. हरभगवान बठला, सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र से स्व. श्यामलाल वधवा, पटियाला की न्यू दशमेश कालोनी निवासी स्व. विश्वनाथ, शाहाबाद हुडा पार्ट-1 से स्व. नंदकिशोर अग्रवाल, शाहाबाद से स्व. हरभगवान हंस, शाहाबाद से स्व. प्रभुदयाल, मोहननगर अग्रसेन चौक से स्व. राममूर्ति, बैंक कालोनी कुरुक्षेत्र से स्व. दिलबाग राज, इस्माईलाबाद लक्ष्मी नर्सिंग होम से स्व. भारद्वाज शर्मा व सेक्टर 13 से स्व. गुरचरण सिंह का नाम शामिल है। 

बॉक्स
राज्यमंत्री ने किया स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को सम्मानित

राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं धन कौर, दलीप कौर, लाजवंती, पुष्पा देवी, हरभजन कौर, सुरजीत कौर, कुलदीप कौर, कृष्णा देवी, सतपाल कौर, दलजीत कौर, सत्या देवी, सिमरजीत कौर, बलजीत कौर, लखविंद्र कौर, सुंदरी देवी, ऊषा रानी, धन्नी देवी, सुरक्षा देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। 




बॉक्स
उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया राज्यमंत्री ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित

राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया, जिनमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा की तरफ से उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से क्लर्क रजवंत कौर, लीडर भजन पार्टी दिलावर शर्मा, राकेश वर्मा, चारू चुटानी, कृषि विभाग से धर्मपाल, युद्धवीर सिंह, एनआईसी से जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार सिंगला, सहायक जिला सूचना अधिकारी कमल त्यागी, हिरमी से प्रदीप कुमार, परिवहन विभाग से सुरेंद्र कुमार, रूचिका, सुल्तान सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग से नकलीराम तंवर, प्रवेश कुमार, छत्रपाल, लोक निर्माण विभाग से सेवा सिंह, सतनाम सिंह, हरीश कुमार, सुखबीर सिंह, हैल्पर सोसायटी के प्रधान तिलक राज, बीडीपीओ संदीप भारद्धाज, एसडीएम कार्यालय शाहाबाद से लिपिक अनिल कुमार, सर्व समाज सेवा समिति, उपायुक्त कार्यालय से लिपिक सुनील कुमार, एडीसी कार्यालय से बलवान सिंह गोलन, बीडीपीओ कवंरभान, बीडीपीओ नवनीत कौर, जिला समाज कल्याण विभाग से लिपिक टींकु राम, नगर परिषद से गुरप्रीत सिंह, पशुपालन विभाग से डा. राजन चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा विभाग से पवन मित्तल, शीशपाल जांगड़ा, मनोज कुमार, शिक्षा विभाग से दया सिंह स्वामी, भजन सिंह, इंदु कौशिक, थारी पैंशन-थारै पास योजना के तहत अनिल गर्ग, एलडीएम पीके वालिया, राजकीय स्कूल उमरी से नेहा, खेल विभाग से शिल्पा व केसरी देवी लोहिया, मुख्यमंत्री स्कूल ब्यूटीफिकेशन स्कीम के तहत जिला में प्रथम आने वाले सारसा, खेड़ी शहीदां, सिरसमा, हरीपुर राजकीय स्कूल तथा ब्लाक स्तर पर प्रथम आने वाले राजकीय स्कूलों में अमरगढ़ मझाढ़ा, गोबिंदमाजरा, धुराला, पुलिस विभाग की तरफ से एएसआई शरणजीत सिंह, सिपाही मंदीप सिंह, सिपाही भजन सिंह, सिपाही विनोद कुमार, सिपाही ब्रहमापाल, एएसआई मेजर सिंह, सिपाही दिनेश कुमार, महिला सिपाही अमनदीप कौर, लोक निर्माण विभाग डिविजन-2 से जेई आरके गुप्ता, हेमराज, सुमन कुमार क्लर्क, रोहताष, न्यायालय की तरफ से निखिल, वंशिका, शिवानी, यूएचबीवीएन की तरफ से एएफएम कृष्ण कुमार, रैडक्रास सोसायटी की तरफ से जिला सचिव कुलबीर सिंह मलिक, राजपाल, डीआरडीए की तरफ से पीओ भूषणपाल, डीसी आफिस से अस्सिटेंट सुपरीडैंटेंट मोहिंद्र पाल, सहायक चंद्रकांता, रीडर धर्मराज, क्लर्क अमरीक सिंह, नवीन कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से जिला सिविल सर्जन डा. एसके नैन, डिप्टी सीएमओ डा. एनपी सिंह, तहसील कार्यालय की तरफ से कानूनगो जीयालाल व पटवारी राजपाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

बॉक्स
सडक़ सुरक्षा संगठन व टै्रफिक पुलिस की झांकी रही प्रथम

गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन, जिला उद्योग केंद्र व अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी, जन स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जिला समाज कल्याण व जिला कल्याण विभाग, शाहाबाद कोपरेटिव शूगर मिल, जिला उद्यान व मत्स्य विभाग, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, परिवहन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पशुपालन, जिला आयुर्वेद, सिंचाई विभाग हिरमी, हैफेड, सडक़ सुरक्षा संगठन, जिला ट्रैफिक व आरटीए विभाग तथा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की तरफ से डीआरडीए ने स्वच्छता अभियान को लेकर झांकी प्रस्तुत की और लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। इन झांकियों में प्रथम स्थान सडक़ सुरक्षा संगठन व ट्रैफिक पुलिस को मिला, जबकि डीआरडीए कार्यालय की झंाकी को द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Monday 25 January 2016

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए जवान तैयार एसडीएम करेंगी ध्वजारोहण,

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए जवान तैयार
एसडीएम करेंगी ध्वजारोहण, पुलिस अधिकारी मुस्तैद, सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, अधिकारियों की लगाई डयूटियां

पिहोवा 25 जनवरी - गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने और इस राष्ट्रीय पर्व को गौरवमयी ढंग से बनाने के पुलिस, एन.सी.सी के जवानों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार एसडीएम डा. किरण सिंह अनाजमंडी के प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगी। इस समारोह के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। 26 जनवरी के समारोह को लेकर चल रही अंतिम तैयारियां का अधिकारी जायजा ले रहे हैं। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए उपमंडल के करीब एक दर्जन स्कूल के 1000 से भी ज्यादा विद्यार्थी परेड, पी.टी.शो व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि 26 जनवरी समारोह के उपमंडल प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशासन ने इस समारोह में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में कई कमेटियों का गठन किया गया है। इस कमेटी के साथ संबधित महकमे के कर्मचारियों को सब कमेटी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय को अनाजमंडी के प्रांगण में मनाने के लिए उपमंडल के सभी लोगों को शिरकत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परेड में डीएवी कालेज एनसीसी विंग की टुकड़ी का नेतृत्व संदीप कुमार, एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रजनी, जुनियर विंग एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के अजय कुमार, स्काऊट विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल धूलगढ़ के विद्यार्थी पवन कुमार, स्काऊट की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के विद्यार्थी रवेश कुमार, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मनीष राणा करेंगी। इसके अलावा फ्लैग मार्च टुकड़ी का नेतृत्व डीएवी स्कूल के विद्यार्थी आधार शर्मा और बैंड की टुकड़ी का नेतृत्व बाबा श्रवण नाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रीतिका शर्मा करेंगी। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट व पीटी शो में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गुरू नानक देव अकेडमी, सीटी पब्लिक स्कूल, पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल, एसडी शिक्षा निकेतन, गीता मॉडल स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, लेजियम का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिम्नास्टिक का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठसका मीरांजी, योगा का प्रदर्शन टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी करेंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग से बनाने के लिए सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने के निर्देश दिए हैं।

बाक्स:
व्यवस्था के लिए 9 अधिकारी नियुक्त

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों, वी आई पी, अधिकारियों, गणमान्य लोगों, पत्रकारों व अन्य व्यवस्था को लेकर एस डी एम डा. किरण सिंह ने तहसीलदार , नायब तहसीलदार, बी.डी.पी.ओ., मार्कीट कमेटी सचिव, पंचायती राज के उपमण्डल अधिकारी, नगरपालिका सचिव, बीईओ व एसडीओपीडब्ल्यूडी को नियुक्त किया है।

बाक्स:
एसडीएम होंगी समारोह की मुख्यातिथि

अनाज मण्डी पिहोवा में उपमण्डल स्तर पर मनाये जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम डा. किरण सिंह मुख्यातिथि होंगी।

देश की प्रगति के लिए प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए मत का प्रयोग : रजिनिकांतन

फोटो समाचार
देश की प्रगति के लिए प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए मत का प्रयोग : रजिनिकांतन

डीसी ने स्वीप गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित, डीसी को भी दिया फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा छठा राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, उपायुक्त ने दिलाई शपथ

कुरुक्षेत्र 25 जनवरी - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने कहा कि देश की प्रगति के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक मतदाता को अपने जहन में इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदाता सूची में शामिल नाम वाला व्यक्ति ही अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार रखता है। इसलिए सभी को मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। 
वे सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला एवं थानेसर विधानसभा स्तर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन, अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एसडीएम सतबीर कुंडु, नगराधीश डा. पूजा भारती, तहसीलदार चुनाव राजकुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभागार में मौजूद सभी अधिकारियों व विद्यार्थियों को देश के लोकतंत्र को बनाए रखने तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलाई। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवा पीढ़ी के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के सहयोग की निहायत जरुरत रहती है।   उन्होंने कहा कि किसी भी देश में चुनाव करवाना बड़ी बात है। पाकिस्तान जैसे देशों में चुनाव करवाना सबसे टेढ़ी खीर समझा जाता है। लेकिन भारत में सहजता से हर प्रकार के चुनाव समान रूप से करवाए जा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में किसी भी व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग सुविधानुसार करने का अधिकार है। कोई भी व्यक्ति सहजता से अपने वोट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हस्तांतरित कर सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता को पहचान पत्र बनाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। उसे समय रहते मतदाता सूची में भी अपने नाम को शामिल करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग न करने से देश को नुकसान होता है। अच्छे नागरिक व जिम्मेवार व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि अपने मत का प्रयोग करके देश की प्रगति में अपना योगदान दें। उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश डा. पूजा भारती ने जिला निर्वाचन की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि  हरियाणा में 25 जनवरी 2011 में पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में जिलास्तर के साथ-साथ प्रत्येक बूथ पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एक जनवरी 2016 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर नये दर्ज मतदाताओं को उनके पहचान पत्र वितरित किए जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पुनरीक्षण से पहले 6 लाख 62 हजार 169 मतदाता थे, जिनमें 3 लाख 12 हजार 87 महिलाएं भी शामिल थीं। मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के बाद 13 हजार 244 नये मतदाता शामिल किए गए, जिनमें 6837 महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान 2827 अपात्र मतदाताओं के नाम सूचियों से हटाए भी गए हैं। अब अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 6 लाख 72 हजार 586 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 17 हजार 578 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके पश्चात उपायुक्त ने विद्यार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ नरेंद्र सिंह ने किया और एसडीएम थानेसर सतबीर कुंडु ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीडीपीओ कपिल शर्मा, एसई यूएचबीवीएन वीरेंद्र सिंह, एक्सिएन पीडल्ब्यूडी जेबी कम्बोज, ईओ नप एमएस जगत, डीपीसी अरूण आश्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बॉक्स
किन-किन को किया प्रशासन ने सम्मानित

उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने यूनिवर्सिटी कालेज के प्रिंसीपल डा. आरके सुदन, बीपीआर कालेज के प्रतिनिधि, डीएन कालेज की प्रतिनिधि, नोडल आफिसर में यूनिवर्सिटी कालेज के सहायक प्रो. ज्ञानचंद चहल, डीएन कालेज से पायल आनंद चौधरी, बीपीआर कालेज से सुरेश कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय से कानूनगो सुभाष चंद, कानूनगो महा सिंह, डीईओ विनोद कुमार, क्लर्क रणवीर सिंह व संदीप कुमार, सुपरवाईजर में लाडवा से शिक्षक रणवीर सिंह, शाहाबाद से सुबेक श्याम, थानेसर से मिर्जापुर स्कूल के लेक्चरर मुकेश कुमार, पिहोवा से हरिगढ़ भोरख के लेक्चरर राजीव शर्मा को सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में यूनिवर्सिटी कालेज से राहुल शर्मा, डीएन कालेज से मंजु, यूनिवर्सिटी कालेज से उपासना, डीएन कालेज से आक्षी गुप्ता, डीएन कालेज से ननवी, राजकीय स्कूल कुरुक्षेत्र से निखिल पारचा, राजकीय स्कूल मेहरा से आरती व सोनिया, राजकीय स्कूल कुरुक्षेत्र से साहिल व धुराला राजकीय स्कूल की सिमरन व कसीथल की सिमरन, अक्षदीप, सोनी, सूरज, गुरजीत, आशु, शिवानी, सोनिया को सम्मानित किया। उपायुक्त ने लाडवा विधानसभा से बीएलओ शिक्षक दिनेश कुमार, शाहाबाद से गंगाधर शर्मा, थानेसर से रमेश कुमार, पिहोवा से गौतम दत्त को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

बॉक्स
उपायुक्त को दिया वोटरयुक्त पहचान पत्र

जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन को फोटोयुक्त पहचान पत्र भेंट किया। इसके अलावा छात्रा तुलसी ढाक्कल, नेहा आनंद, एकता आहुजा, आस्था गुप्ता, पलक पराशर और सक्षम को भी फोटोयुक्त पहचान पत्र वितरित किया गया। 

फोटो समाचार
37 महानुभावों को सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस पर दिया जाएगा ताम्र पत्र : रजिनिकांतन
राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ताम्र पत्र देकर करेंगे एमरजैंसी के दौरान जेल में रहने वाले महानुभावों को सम्मानित, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से पहली बार दिया जा रहा है ताम्र पत्र

कुरुक्षेत्र 25 जनवरी - उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पहली बार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एमरजैंसी के दौरान जेल में यातनाएं सहने वाले महानुभाव लोगों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। इन महानुभावों को हरियाणा सरकार के खान एवं भू-विज्ञान राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 जनवरी को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से भेजे गए ताम्र पत्र देकर सम्मानित करेंगे। 
उपायुक्त ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि 26 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक एमरजैंसी के दौरान जेल में यातनाएं सहने वाले महानुभावों को राज्य सरकार की तरफ से शुभ्र ज्योत्सना योजना के तहत ताम्र पत्र देकर सम्मानित करने का फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया। इन आदेशों के बाद जिला कुरुक्षेत्र के 22 महानुभावों, जिनमें कुरुक्षेत्र सेक्टर 13 से आत्मप्रकाश, रामगली अंचला चौक निवासी बृजलाल, ग्रेटर कैलाश नोएडा से बलवंत सिंह राजपूत, पिहोवा के टिगरी फार्म से बावा सिंह, नई दिल्ली सरस्वती बाल मंदिर से दीनानाथ बत्रा, शाहाबाद कमेटी बाजार विजय कालोनी से धर्मवीर हंस, सलारपुर रोड एकता विहार कालोनी से गोपाल दास, पिहोवा सरस्वती कालोनी से कशमीरी लाल, सलारपुर रोड दयानंद कालोनी से कुलदीच चंद, सोनीपत में पाली क्लीनिक घूमर गेट निवासी कुलवंत कुमार, पठानकोट मोहल्ला सुंदरपुर में रहने वाले मदनलाल, इंदिरा कालोनी कुरुक्षेत्र से महेंद्र सिंह तंवर, मेन बाजार शाहाबाद से नरेश कुमार, सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र से पुष्पिंदर कुमार, सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र से राज मंगल प्रसाद जयसवाल, हिमाचल के जिला सिरमौर से राजीव कुमार बिंदल, उत्तर प्रदेश सहारनपुर के महादेव नगर में रहने वाले सतीश चंद मित्तल, इस्माईलाबाद न्यू ग्रेन मार्केट से सोना राम, शाहाबाद मोहल्ला जाटान से सुखदेव सिंह, मॉडल टाऊन फगवाड़ा से सुरेंद्र मोहन गुप्ता, जम्मु कश्मीर कटवा के रहने वाले उत्तम चंद, सेक्टर 13 से विष्णु भगवान अग्रवाल का नाम शामिल हैं, को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एमरजैंसी के दौरान जेल में रहने वाले 15 महानुभावों को मरणोपरांत ताम्र पत्र देकर सम्मान दिया जा रहा है। यह सम्मान उनके परिवार के सदस्य 26 जनवरी को राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों से ग्रहण करेंगे। इनमें मोहाली, जिरकपुर निवासी अर्जुन देव, सेक्टर 13 कुरुक्षेत्र निवासी  स्व. धर्मपाल, दिल्ली द्वारका निवासी स्व. निरंजन सिंह, सेक्टर 13 निवासी स्व. परमानंद गुप्ता, शाहाबाद अग्रवाल धर्मशाला निवासी स्व. रघुबीर चंद गुप्ता, कालड़ा पार्क लायलपुर बस्ती कुरुक्षेत्र से स्व. हरभगवान बठला, सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र से स्व. श्यामलाल वधवा, पटियाला की न्यू दशमेश कालोनी निवासी स्व. विश्वनाथ, शाहाबाद हुडा पार्ट-1 से स्व. नंदकिशोर अग्रवाल, शाहाबाद से स्व. हरभगवान हंस, शाहाबाद से स्व. प्रभुदयाल, मोहननगर अग्रसेन चौक से स्व. राममूर्ति, बैंक कालोनी कुरुक्षेत्र से स्व. दिलबाग राज, इस्माईलाबाद लक्ष्मी नर्सिंग होम से स्व. भारद्वाज शर्मा व सेक्टर 13 से स्व. गुरचरण सिंह का नाम शामिल है, को मरणोपरांत ताम्र पत्र दिया जाएगा। 

फोटो समाचार
आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को सलामी देने के लिए तत्पर हैं देश के जवान  : रजिनिकांतन
राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां की पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा, पीटी शो, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे करीब दो हजार विद्यार्थी

कुरुक्षेत्र 25 जनवरी - हिंदुस्तान की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देने के लिए देश के जवान तत्पर हैं। इस राष्ट्रीय पर्व को परम्परा के अनुसार मनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस वर्ष द्रोणाचार्य स्टेडियम में 26 जनवरी को खान एवं भू-विज्ञान राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह की तैयारियों में किसी प्रकार की खामी न रहे, इसका आंकलन करने के लिए उपायुक्त सीजी रजिनिकोतन स्वयं जायजा ले रहे हैं। इतना ही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था में कोई कौताही न बरते, इसके लिए पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। 
उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सुबह 9.50 बजे मुख्यातिथि राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी लघु सचिवालय के प्रांगण में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर 10 बजे द्रोणाचार्य स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर प्रबंधों को देखना सुनिश्चित करेंगे ताकि इस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि बताया कि 26 जनवरी के पावन पर्व पर 18 विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी। प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियों, वीर-वीरांगनाओं शॉल व स्मृति चिन्ह और एमरजेंसी के दौरान जेल में रहे 37 महानुभावों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवी लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह को भव्य बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों से करीब 2 हजार विद्यार्थी पीटी शो, डम्बल, लेजियम, सूर्य नमस्कार, योगासन, मलखम्ब और एनसीसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

बॉक्सपांच स्कूलों के करीब 200 विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

द्रोणाचार्य स्टेडियम में 26 जनवरी के पावन अवसर पर पांच स्कूलों के करीब 200 विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहेंगे। इन प्रस्तुतियों में गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य, विजडम वल्र्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर आधारित कोरियोग्राफी, गुरु नानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राओं ने पड़ोसी राज्य पंजाब की लोक संस्कृति से जुड़ा गिद्दा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मेरे दामन की हुई तकरार  ननदी गलियां में... लोकगीत के बोल पर हरियाणवी समूह नृत्य, गुरुकुल कन्या बचगांवा की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कोरियोग्राफी की प्रस्तुति देंगे। 

बॉक्स
डीएसपी कुरुक्षेत्र आर्यन चौधरी करेंगे परेड की अगवाई

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर डीएसपी कुरुक्षेत्र आर्यन चौधरी परेड की अगवाई करेंगे। द्रोणाचार्य स्टेडियम में अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला महिला पुलिस व एनसीसी के कैडेटस ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस परेड की कमांड जहां डीएसपी आर्यन चौधरी कर रहे थे, वहीं जिला महिला पुलिस की टुकड़ी की अगवाई एएसआई कमलेश ने की। इसके अलावा जिला पुलिस की टुकड़ी की अगवाई सब-इंस्पेक्टर भीमराज, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई सिमरजीत सिंह, गुरुकुल से एनसीसी सीनियर डिविजन की टुकड़ी का नेतृत्व अंडर आफिसर देवेश व जूनियर डिविजन का नेतृत्व मुकेश कुमार ने किया। यूनिवर्सिटी कालेज से महिला एनसीसी विंग सीनियर डिविजन की टुकड़ी का नेतृत्व चारू शर्मा, एनसीसी महिला जूनियर विंग का नेतृत्य अग्रसेन स्कूल की छात्रा ईशा सहारन ने किया। इसके साथ ही अग्रसेन स्कूल की तरफ से प्रजातंत्र प्रहरी की टुकड़ी का नेतृत्व हर्ष नैन और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की बैंड व प्लाटून का नेतृत्व करेंगे। 

बॉक्स
पीटी शो, डम्बल, लेजियम व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे करीब एक हजार विद्यार्थी

गणतंत्र दिवस पर पीटी शो में राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र से 180 विद्यार्थी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर से 150 छात्राएं, महंत प्रभातपुरी, एसएमबी गीता ब्वायज़, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल व महावीर जैन पब्लिक स्कूल से 60-60 विद्यार्थी तथा गीता गल्र्ज स्कूल से 90 विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की तरफ से डम्बल शो में 60, पूजा माडल स्कूल पिपली के 65 विद्यार्थियों ने लेजियम, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 के 40 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार व योगा तथा गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 35 विद्यार्थियों ने मलखम्ब की प्रस्तुति देंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों को दिलाई शपथ

कुरुक्षेत्र 25 जनवरी - जिला बाल कल्याण परिषद की तरफ से संचालित बाल भवन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर मुंझाल ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि छटे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों ने बिना किसी प्रलोभन, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय एवं भाषा से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार को प्रयोग करने की शपथ ली है। बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं भाषणों के माध्यम से भारत को विश्व का सबसे बड़ा लेाकतंत्र बताया। उन्होंने भारत के संविधान को सुशासन चलाने वाला पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

चुनावों में पल-पल की गतिविधि पर रखी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने नजर






फोटो समाचार
चुनावों में पल-पल की गतिविधि पर रखी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने नजर
---------------------
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने स्वयं 30 गांवों के 96 संवेदनशील व अति संवेदनशीव बूथों का किया निरीक्षण, दोनों ब्लाकों में हुआ 89.90 प्रतिशत मतदान, जिला परिषद व ब्लाक समिति के सदस्यों का भाग्य ईवीएम व मतपेटियों में बंद, दोनों ब्लाकों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए तीसरे चरण के मतदान

बाबैन/लाडवा,  24 जनवरी ।          प्रशासन ने तीसरे चरण के पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न  करवाने के लिए चुनावी गतिविधियों की पल-पल गतिविधि पर अपनी नजर रखी। इतना ही उपायुक्त सी जी रतिनिकांतन व पुलिस अधीक्षक सिमरजीत सिंह ने लाडवा व बाबैन ब्लाक के 30 गांवों के अतिसंवेदनशील 12 व संवेदनशील 67 बूथों का निरीक्षण किया। प्रशासन के पुख्ता इतंजाम के बीच दोनों ब्लाकों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। प्रशासन के प्रंबधों के बीच दोनो ब्लाकों में कुल 89.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
        रविवार को सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू होने से पहले से ही उपायुक्त सी जी रजिनिकांतन व पुलिस अधीक्षक सिमरजीत सिंह चुनावी क्षेत्र की तरफ रवाना हो गए थे। अहम अहलू यह है कि पुलिस अधीक्षक सिमरजीत सिंह स्वयं गाड़ी  चला रहे थे और उपायुक्त उनके साथ वाली सीट पर बैठे थे। दोनो अधिकारियों ने सबसे पहले लाडवा ब्लाक के गांव ध्यांग्ला, मेहरा, लौहारा, बदरपुर, बाकाली, बन, बोरोंदी, खेरी गांव के 24 अति संवेदनशील और बडशामी, छलौंदी, भूत माजरा, जैनपुर जाटान, खरकाली, संभालखा, बैरायचपुर, धनौरा जाटान, गुड्डा, बढतौली, अंतहेड़ी, गजलाना, गंगौरी, निवारसी, खेड़ी दबदलान गांव के 35 संवेदनशील और बाबैन ब्लाक के जालखेड़ी, रामपुरा, ईश्रखेड़ी, कालवा, बाबैन, जलालूदीन माजरा, बेरथला, बानी, भगवानपुरा, सुनारियां, बीर कालवा, कलाल माजरा सहित जलालूदीन माजरा के 35 संवेदनशील तथा हरिपुरा, रूडक़ी, मंगोली जाटान के पांच बूथों का अवलोकन किया और उपायुक्त ने स्वयं बूथों के अंदर जा कर पोलिंग का जायजा लिया। इस दौरान कोताही बरतने वाले अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक सिमरजीत सिंह ने कहा कि दोनो ब्लाकों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए है।
                  जिला चुनाव अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सी जी रजिनिकांतन ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार 17 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से सायं 4 बजे तक होने वाले तीसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुए। देर सायं की रिपोर्ट के अनुसार ब्लाक लाडवा में करीब  89 प्रतिशत व बाबैन करीब  90.80  प्रतिशत मतदान हुआ। इन ब्लाकों को मिला जिला कुरुक्षेत्र में करीब 89.90 प्रतिशत मतदान हुआ है इन चुनावों के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रंबध किए गए थे। इन चुनावों में जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्य पद के मतगणना का कार्य 28 जनवरी को सबंधित मतगणना केंद्र पर ही किया जाएगा।
                       उपायुक्त सी जी रजिनिकांतन ने बताया कि लाडवा व बाबैन ब्लाक के सभी बूथों पर सुबह 7.30 बजे मतदान का कार्य शुरू हो गया था। सभी बूथों पर मोक पोल के बाद नियमानुसार पोलिंग का काम शुरू कर दिया गया था। सभी बूथों पर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और दोपहर 12 बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके बाद भी मतदान के लिए लोगों की लाइनें देखने को मिली और मतदान के अंतिम क्षणों तक लोग मतदान करते हुए नजर आए।
                  उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में दोनो ब्लाकों में कुल 226 बूथ बनाए गए थे। लाडवा व बाबैन ब्लाक में कुल 1 लाख 08 हजार 060 लोगों ने मत का प्रयोग करना था। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17 वार्डो में 119 प्रत्याशी व ब्लाक समिति के लिए 28 वार्डो के लिए  43 महिलाओं सहित 123 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। इसी तरह दोनो ब्लाकों में सरपंच के 108 पदों में से 99 पदों पर 122 महिलाओं सहित 337 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा इनमें से 9 पदों पर सहमति से सरपंच चुना गया था । उन्होंने बताया कि पंच के 848 पदों में से 261 पदों के लिए कुल 533 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है।  लाडवा में सरपंच पद के 63 पदों के लिए 195 और बाबैन में 45 सरंपच पद के लिए 142 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। ब्लाक समिति के लिए लाडवा में 16 वार्डो 29 महिलाओं सहित कुल 74 और बाबैन ब्लाक के लिए 12 वार्डो में 14 महिलाओं सहित 49 प्रत्याशी चुनाव लड़े रहे है। उन्होंने बताया कि पंच पद के लिए ब्लाक लाडवा से 492 पदों के लिए 140 महिलाओं सहित 339 व ब्लाक बाबैन के लिए 356 पदों के लिए 100 महिलाओं सहित 194 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। ब्लाक लाडवा से 154 महिलाओं सहित 326 प्रत्याशी तथा बाबैन ब्लाके से 113 महिलाओं सहित 261 प्रत्याशी पंच पदों के लिए सर्वसम्मति से पंच चुने गए है। 
                                  उन्होंने कहा कि देर सायं बूथों से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र के 226 बूथों पर कुल 1 लाख 08 हजार 060  लोगों में से 97 हजार 101 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। 
बाक्स
बाबैन में हआ करीब 90.80 प्रतिशत मतदान
डीडीपीओ कपिल शर्मा ने कहा कि उपायुक्त सी जी रजिनिकांतन के मार्गदर्शन में ब्लाक बाबैन के पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत सरंपच, जिला परिषद, पंच व ब्लाक समिति सदस्य पद के लिए कुल 45 हजार 982 लोगों ने अपने मत का प्रयोग करना था। इस ब्लाक में कुल 90 बूथ बनाए गए थे। 
             उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 7.30 बजे से लोगों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया था। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से लेकर सायं 4 बजे तक मत डालने के लिए लोगों का लंबी लाइन देखी गई। सभी जगहों पर सुरक्षा के बीच चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए है। उन्होंने बताया कि रविवार को सायं तक सभी बूथों से मिली रिपोर्ट के अनुसार 45 हजार 982 मतों में से 41 हजार 759 लोगों द्वारा वोट डालने की रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार ब्लाक में कुल 90.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा सभी बूथों पर सरपंच व पंच पदों के लिए मतगणना का कार्य भी शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।  
बाक्स
लाडवा में हुआ करीब 89 प्रतिशत मतदान
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि देर सायं तक रिपोर्ट  के अनुसार लाडवा ब्लाक में कुल 62 हजार 078 लोगों ने अपने वोट का प्रयोग करना था। रविवार को देर सायं मिली रिपोर्ट के अनुसार 62 हजार 078 में से  55 हजार 342 लोगों ने  वोट डालने की रिपोर्ट मिली। इस ब्लाक में करीब 89 प्रतिशत मतदान होने के रिपोर्ट मिली है। दोनो ब्लाक में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए है। इस का सारा श्रेय लोगों और चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जाता है।
बाक्स 
किस किस गांव में सरपंच पद के हुई थी सहमति
डीडीपीओ कपिल शर्मा ने बताया कि दोनों ब्लाकों में गांव बरगट से जसबीर सिंह को सहमति से सरपंच चुना गया था। इसके अलावा भगवानपुर से सीमा देवी, गांव टाटका से सरोजबाला, लाडवा के गांव बपदी से सुषमा देवी, गिरधारपुरा से नरेंद्र कौर, जोगी माजरा से भूपिंद्र, खरकाली से सीता रानी, खेड़ी कादियान से धर्मपाल, लाठी धानौरा से नीता देवी को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया था।

जल्द ही 18.53 करोड़ से हुड्डा के सैक्टरों की होगी कायाकल्प

जल्द ही 18.53 करोड़ से हुड्डा के सैक्टरों की होगी कायाकल्प
विभिन्न प्रौजेक्टों के तहत लगभग सभी सैक्टरों में होगा निर्माण 

कुरुक्षेत्र, 23 जनवरी   थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के करीब सभी सैक्टरों में 18.53 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होने जा रहे है। इस बजट से सेक्टरों की सडक़ों, पीने के पानी, सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी तथा अन्य योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। वे शनिवार को देर सायं सैक्टर-13 में आयोजि कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हुडा के सैक्टरों में जल्द ही कई जगह निर्माण तथा अन्य कार्य शुरू किए जाएगे। सैक्टर-7 में 99.50 लाख की लागत से शोपिंग सैंटर में रिपेयर का काम शुरू होगा । इसके अलावा सैक्टर- 2 के रिहायशी ऐरिया में भी विभिन्न जगहों पर रिपेयर के लिए 76.35 लाख रुपए लागत आने की संभावना है। सैक्टर-2 में ही पार्किंग तथा प्राईवेट जमीन के बीच दीवार का निर्माण होगा जिस पर 7.25 लाख रुपए लागत लगेगी। उन्होंने बताया कि सैक्टर-5 में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए  2 टयूबवैल लगाए जाएगे। जिस पर 39.90 लाख रुपए लागत आने की संभावना है। सुभाष सुधा ने यह भी बताया कि सैक्टर 2 में भी टयूबवैल का निर्माण होगा। जिस पर 18.21 लाख रुपए खर्च होगे। सैक्टर-10 के अन्तर्गत सिटी सैंटर में 18 मीटर चौड़ी सडक़ को दुरस्त किया जाएगा। जिस पर 44.20 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सैक्टरों में डिस्पोजल वर्ग के लिए निर्माण कार्यो में 49.60 लाख रुपए की लागत आने की संभावना है। इसके अलावा 8.32 करोड़ की लागत से के.डी.बी. रोड में पड़े गड्ढों को दुरस्त करने के लिए योजना बनाई गई है जिसके तहत जी.टी.रोड से लेकर उपायुक्त निवास के बीच सडक़ की कायाकल्प की जाएगी जिसमें सैक्टर-2, 3,4,5,7, 8, 9 तथा 10 के निवासियों की समस्या दूर होगी। सुभाष सुधा ने कहा कि 1.51 करोड़ की लागत से सैक्टर-8 व 28 के बीच लेन का निर्माण होगा। इसके अलावा 1.9 करोड़ की लागत से सैक्टर-5 स्थित शोपिंग सैंटर की पाॢकग को दुरस्त किया जाएगा। सैक्टर-10 में 89.46 लाख की लागत से शोङ्क्षपग सैंटर की रिपेयर का काम होगा तथा सैक्टर-17 मे भी शोङ्क्षपग सैंटर को दुरस्त करने का काम होगा जिस पर 1.97 करोड रुपए लागत आने की संभावना है। सुभाष सुधा ने बताया कि आर्बन स्टेट के विभिन्न सैक्टरों में ओ.एच.एस. आर. टैंक की रिपयर के लिए भी 21.55 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है। सुभाष सुधा ने बताया कि 52.10 लाख की लागत से सैक्टर-10 में वाटर सप्लाई के लिए निर्माण कार्य किए जाएगे। इसके अलावा 65.35 लाख लागत से सैक्टर-29 में निर्माण कार्य किए जाएगे  जिससे स्थानीय लोगों की लम्बे समय से हो रही मांग पूरी होगी। इस मौके पर सुरेन्द्र छिन्दा, प्रदीप झाम्ब, मुकंद लाल अरोड़ा, रमेश सुधा, विशाल शर्मा, चौधरी राम बजाज, राजू, आर.एस. वधवा आदि मौजूद रहे।

शहर का विकास करवाना ही एकमात्र लक्ष्य : सुधा

फोटो समाचार
शहर का विकास करवाना ही एकमात्र लक्ष्य : सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर 7 पार्किंग की चारदिवारी व पेवर ब्लाक लगाने के कार्य का किया शुभारंभ, हुडा विभाग की तरफ से खर्च किया जाएगा 10 लाख का बजट

कुरुक्षेत्र 22 जनवरी - थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर व हल्का का विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य है। इसलिए हर दिन हल्का के विकास की योजनाओं को लेकर आमजन से चर्चा की जा रही है। वे गत देर सायं श्री सत्या साईं समिति रतगल द्वारा आयोजित कार्यक्रम व सेक्टर 7 में पार्किंग की चारदिवारी तथा पेवर ब्लाक लगाने के कार्य के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हुडा की तरफ से सभी सेक्टरों का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। सेक्टरों की सडक़ों को दुरुस्त करने, पानी की निकासी करने, पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा पार्कों को सुंदर बनाने के लिए योजना तैयार की है। इन तमाम योजनाओं पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जाना है। इस बजट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पारित करवाया जाएगा। हालांकि कई योजनाओं के लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट भी पारित किया है। उन्होंने कहा कि हुडा के सभी सेक्टरों के पार्कों को सुंदर बनाने के लिए सेक्टर के अनुसार कमेटी भी बनाई जाएगी और हर माह सबसे सुंदर पार्क रखने पर सम्बंधित कमेटी को सम्मानित भी किया जाएगा। नगर परिषद की अध्यक्ष ऊमा सुधा ने कहा कि शहर का चहुंंमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल व पेवर ब्लाक के कार्य पर हुडा की तरफ से 10 लाख का बजट भी खर्च किया जाएगा। 
श्री सत्या साईं समिति के प्रधान राधेश्याम गर्ग, नगर परिषद की अध्यक्षा ऊमा सुधा, पार्षद विशाल शर्मा, वीपी शर्मा, प्रवीण टूटेजा, एसएल साहनी, केके शर्मा, रामशरण, एमआर गुलाटी, एसएस धीमान, नंदलाल गुप्ता, राजेश गौतम, रमेश शर्मा, नंदलाल, महिपाल सिंह, रमेश सुधा, पार्षद सुरेंद्र सिंह छिंदा, मोहनलाल अरोड़ा, महेश शर्मा, कर्ण सिंह राणा, समीर सुधा, पप्पु खुंगर आदि उपस्थित थे। 

फोटो समाचार
जापान में हरियाणा के युवाओं को दिया जाएगा कुशल तकनीकी प्रशिक्षण : सुधा

विजडम वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन हरीश सचदेवा जापान में मिले मुख्यमंत्री से, चेयरमैन हरीश सचदेवा ने मुख्यमंत्री को दिया हरियाणा के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का आश्वासन
कुरुक्षेत्र 22 जनवरी - थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जापान में हरियाणा विशेषकर कुरुक्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। इन युवाओं को प्रशिक्षण देने और रोजगार मुहैया करवाने का कार्य विजडम वल्र्ड स्कूल कुरुक्षेत्र के चेयरमैन एवं मैरीटैक कम्पनी लिमिटेड जापान के सीईओ हरीश सचदेवा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जापान यात्रा के दौरान मिलकर आश्वसन दिया है। 
थानेसर विधायक ने आज यहां बातचीत करते हुए बताया कि विजडम वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन का अनुरोध किया गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जापान के दौरे पर हैं और मुख्यमंत्री एनआरआईज़ को हैपनिंग हरियाणा इन्वेस्टर समिट 2016 के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसके उपरांत ही जापान में मैरीटैक कम्पनी लिमिटेड के सीईओ हरीश सचदेवा ने मुख्यमंत्री से बातचीत की और आश्वासन दिया कि हरियाणा के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाएगा और जापान में रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इस बात का भी उल्लेख किया कि कुरुक्षेत्र में विजडम वल्र्ड स्कूल के माध्यम से युवाओं को अच्छी शिक्षा दी जा रही है और बच्चों को जापानी भाषा का ज्ञान भी दिया जा रहा है ताकि हरियाणा व जापान के बीच शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति की जा सके। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल अनीता रावल व संस्थान के सचिव विनोद रावल भी मौजूद थे। 

फोटो समाचार

कुरुक्षेत्र 22 जनवरी- स्वाइन फ्लू से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस (फ्लू) वायरल के प्रति सजग व जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है। स्वाइन फ्ूल कोई लाईलाज बीमारी नहीं है। स्वाइन फ्ूल के प्रति सावधानियां बरतकर काफी हद तक इस वायरल को पनपने से पहले ही खत्म किया जा सकता है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त डा. प्रभजोत सिंह ने शुक्रवार अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू बीमारी से बचने संबधित तैयार किए पम्फलैट विभाग के माध्यम से बांटने के लिए भी कहा ताकि आमजन को समय रहते फ्लू के लक्षण व बचाव बारे जानकारी मिल सके। 
       एडीसी ने कहा कि स्वाइन फ्लू एक  वायरल है तथा इससे डरने व घबराने की आमजन को कोई जरूरत नहीं है, ब्लिक इसके प्रति स्वंय जागरूक होना व दूसरों को जागरूक करने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर स्वाइन फ्लू बीमारी(वायरल) ही नहीं बल्कि अन्य बीमारियों के बारे में भी समय रहते आमजन को शिविर या अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डा.एस.के. नैन ने स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण व उसकी रोकथाम बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। 
   डा. नैन ने बताया कि स्वाइन फ्लू ही नहीं अन्य किसी बीमारी के लक्षण के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू या वायरल के होने से आमजन एकदम घबरा जाते है उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि हमें स्वंय तथा दूसरों को  ऐसे वायरल के बारे में सचेत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू होने की स्थिति में आमजन को तुंरत डाक्टर की  सलाह लेनी चाहिए व किसी प्रकार की ढील नहीं बरतनी चाहिए। 

बॉक्स
क्या हैं स्वाईन फ्लू के लक्ष्ण

सिविल सर्जन ने बताया कि तेजी से बुखार आना, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में कठनाई, बदन दर्द, सिर दर्द, ठंड लगना, उल्टी व दस्त सहित खांसी में खून आना इस वायरल के मुख्य लक्षण है। 

बॉक्स
कैसे करें स्वाईन फ्लू से बचाव

उन्होंने बताया कि वायरल के लक्षण मिलने पर उसके बचाव बारे जैसे छींकते व खांसते समय अपने मुंह व नाक को ढक कर रखे। अपने हाथों को साबुन व पानी से बार-बार धोयें, पीडि़त व्यक्ति से कम से कम 3 फुट की दूरी बनाएं रखे, पानी काफी मात्रा में पीयें और पौष्टिक आहार ले, नजदीकी स्वाइन फ्लू जांच केंद्र पर जरूर जाए तथा बिना चिकित्सा परामर्श के किसी भी दवाई का सेवन न करें। ऐसा कर हम वायरल जैसी बीमारियों पर समय रहते काबू पा सकते है। इस मौके पर उप-सिविल सर्जन (मलेरिया)डा. के.के.शर्मा, नप. के कार्यकारी अभियंता एम.एस.जगत, एक्सईन पीडब्लूयडी अशोक खंडुजा, सीनियर ड्रग कनट्रोलर रिपिन मेहता, रूपरमिंद्र सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 


फोटो समाचार
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित किया गया मधुमक्खी पालन शिविर

कुरुक्षेत्र 22 जनवरी - कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय धुराला, कनीपलां व डीग के 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
केंद्र के वरिष्ठ समायोजक डा. पी भटनागर ने बताया कि मधुमक्खी पालन प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लाभदायक है। इसे हमें रोजगार के साथ मोम तथा उत्तम खाद्य पदार्थ शहद प्राप्त होता है। डा. जेएस भाटिया ने प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को बताया कि मधुमक्खी एक सामाजिक कीट है। मधुमक्खी से हमें शहद, मोम, गोंद, राजअवलेह विष व पराग भी मिलता है। मानव जाति के लिए मधुमक्खी सबसे उत्तम कार्य कर रही है, वह परागण प्रक्रिया जोकि पेड़-पौधों में 77 प्रतिशत परागण मधुमक्खियों द्वारा ही होती है। सभी विद्यार्थियों ने राजकीय बागवानी नर्सरी रामनगर पर मधुमक्खी यूनिट का भ्रमण भी करवाया गया। नर्सरी में डा. सीजी जुनेजा ने मधुमक्खी पालन विषय पर विद्यार्थियों को व्यवहारिक जानकारी भी दी।

कुरुक्षेत्र 22 जनवरी - उप-कृषि निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय ने सुनन चंद शर्मा फरीदाबाद निवासी एवं प्रोप. मैसर्ज कृषि रसायन एक्सपोर्ट लिमिटेड व अजय भारद्वाज, अमन भारद्वाज व कुलविंद्र सिंह पार्टनर मैसर्ज एसके ट्रेडर्ज, अनाजमंडी ठौल को कीटनाशी अधिनियम 1988 की धारा 3के(आई) 29(1)(ए), 17(1)(ए) एंड 33 (1) के तहत 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में एक महीने की साधारण कैद का भी अतिरिक्त प्रावधान है। यहां बता दें कि उक्त मैसर्ज के खिलाफ कार्बनडाजिम 12 प्रतिशत प्लस मैनकोजेब 63 प्रतिशत डब्ल्यू पी नामक फफंूदनाशक का एक नमूना गुण नियंत्रक कुरुक्षेत्र द्वारा लिया गया था।

गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लाास के साथ मनाएंगे : किरण

फोटो समाचार
गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लाास के साथ मनाएंगे : किरण
फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल आज अनाजमंडी में, गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर

पिहोवा 22 जनवरी - उपमंडल अधिकारी (ना.) डा. किरण सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी विषय को जहन में रखकर उपमंडल स्तर पर स्कूली विद्यार्थी जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शनिवार को अनाजमंडी के प्रांगण में फुल ड्रेस में अंतिम रिहर्सल होगी। सभी विद्यार्थी समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। 
एसडीएम डा. किरण सिंह ने बताया कि पीटी और परेड के लिए शुक्रवार को अनाजमंडी के प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अभ्यास में भाग लिया। परेड में डीएवी कालेज एनसीसी विंग की टुकड़ी का नेतृत्व संदीप कुमार, एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रजनी, जुनियर विंग एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के अजय कुमार, स्काऊट विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल धूलगढ़ के विद्यार्थी पवन कुमार, स्काऊट की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के विद्यार्थी रवेश कुमार, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मनीष राणा करेंगी। इसके अलावा फ्लैग मार्च टुकड़ी का नेतृत्व डीएवी स्कूल के विद्यार्थी आधार शर्मा और बैंड की टुकड़ी का नेतृत्व बाबा श्रवण नाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रीतिका शर्मा करेंगी। 
उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट व पीटी शो में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गुरू नानक देव अकेडमी, सीटी पब्लिक स्कूल, पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल, एसडी शिक्षा निकेतन, गीता मॉडल स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, लेजियम का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिम्नास्टिक का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठसका मीरांजी, योगा का प्रदर्शन टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी करेंगे। इन सभी विद्यार्थियों ने डीपीई श्रीपाल बंसल, नरेश कुमार, कुलदीप शर्मा, हरदीप सिंह, चंद्रभान, बलजीत कौर, सुरजीत कौर व अश्विनी की देख-रेख में अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि पहली रिहर्सल में करीब 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया है और इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव पिहोवा दीपक कुमार की तरफ से बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पुनिया की देख-रेख में रिहर्सल की गई। 

Thursday 21 January 2016

पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन तक एक लाख 3 हजार 349 बच्चों को पिलाई खुराक

पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन तक एक लाख 3 हजार 349 बच्चों को पिलाई खुराक

कुरुक्षेत्र 21 जनवरी - जिला सिविल सर्जन एस के नैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पहले दिन 75342 बच्चों को व दूसरे दिन 0 से 5 वर्ष तक के 28 हजार 7 बच्चों को खुराक पिलाई गई। इस प्रकार अब तक एक लाख 3 हजार 349 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है।
सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बार नैशनल राउंड पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान करीब 1 लाख 18 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसके लिए दूसरेे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर व  बूथों पर जाकर 28 हजार 7 बच्चों को खुराक पिलाई है। इस अभियान के तहत दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में 18 हजार 25 व शहरी क्षेत्र में 9 हजार 982 बच्चों को खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तीसरे दिन वीरवार को घर घर जाकर विशेषकर बस्तियों, ईंटों के भट्टों आदि क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का काम किया जाएगा। इस मामले को स्वास्थ्य विभाग गंभीरता के साथ ले रहा है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा कर लिया  जाएगा।

स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

कुरुक्षेत्र 21 जनवरी - पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज संदीप च_ा काम्पलेक्स पिपली रोड कुरुक्षेत्र में महिलाओं के लिए 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा. संतोष दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार सम्बंधित विभिन्न जानकारियां विस्तृत रूप से दी। 
उन्होंने बताया कि ब्यटी पार्लर क्षेत्र में आमदनी के बहुत अवसर विद्यमान हैं तथा प्रशिक्षु कम निवेश में यह व्यवसाय आरंभ कर अच्छी जीविका कमा सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छी अमदनी के साथ आगे बढऩे के भी अवसर मिलते हैं। समारोह में संस्थान के निदेशक डीसी मुझांल ने बताया कि संस्थान तकनीकी व प्रबंधकीय कौशल प्रशिक्षार्थियों को प्रदान करता है और प्रशिक्षण पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान करता है। यही नहीं संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार चलाने के लिए उनकी योग्यतनुसार अच्छा ऋण भी मुहैया करवाता है, जिससे वह आसानी से अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। इस मौके पर मंच का संचालन परमजीत सिंह द्वारा किया गया।

आधार कार्ड बनवाने के लिए खंड स्तर पर स्थापित की मशीनें

कुरुक्षेत्र 21 जनवरी - उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में आधार एनरोलमेंट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर लेने के लिए शेष बचे लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से खंड स्तर पर मशीने लगाई गई हैं। कोई भी व्यक्ति कार्यालय के समय पर जाकर आधार नम्बर लेने के लिए अपने दस्तावेज पंजीकृत करवा सकता है। 
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति चलने-फिरने में असमर्थ है। ऐसे व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खंड स्तर पर मशीनें स्थापित की गई हैं। इन मशीनों को चलाने के लिए आप्रेटरों की भी डयूटी लगाई गई है ताकि वह आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले व्यक्ति को आधार सम्बंधी विस्तृत जानकारी भी दें। इनमें थानेसर खंड में शिव कुमार को आप्रेटर लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9466740977 है। इसी प्रकार पिहोवा खंड के लिए अनिल कुमार को आप्रेटर लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9466443157 है तथा बाबैन खंड के लिए जसपाल को आप्रेटर नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9812582212 है। लाडवा खंड के लिए संदीप कुमार, जिनका मोबाइल नम्बर 9671781590 है व शाहाबाद के लिए रमजान, जिनका मोबाइल नम्बर 9992224378 है, को आप्रेटर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार इस्माईलाबाद खंड के लिए गौतम, जिनका मोबाइल नम्बर 9996331199 है, को आप्रेटर लगाया गया है।