Pages

Wednesday 16 March 2016

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर धारा-144 लागू, पीजीटी की लिखित परीक्षा के लिए 6डयूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर धारा-144 लागू
कुरुक्षेत्र 15 मार्च-  जिलाधीश एवं  उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र (पीजीटी)के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 20 मार्च 2016 को होने वाली लिखित परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला कुरुक्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि 20 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक पीजीटी की परीक्षा को लेकर धारा-144 लागू की गई है। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन, हथियार, वाई-फाई डिवाईस नहीं ले जा पाएगा। इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्रों के आस-पास 20 मार्च को दुकानदार अपनी फोटोस्टेट की मशीन भी बंद रखेंगे। जो भी व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

पीजीटी की लिखित परीक्षा के लिए 6डयूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त
प्रात: व सायं दोनों स्तरो में होगी लिखित परीक्षा, सुबह के सत्र के लिए 24 व सायं के सत्र  लिए 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कुरुक्षेत्र 15 मार्च- जिलाधीश सीजी रजिनिकंातन ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पीजीटी शिक्षकों के लिए लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर 6 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैंं तथा प्रात काल के स्तर में 24 व सायं का लके सत्र में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं
आदेशों में कहा गया है कि 20 मार्च को होने वाली परीक्षा का प्रात: काल स्तर 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इस परीक्षा के लिए खंड विकास एवं पंचायत अध्किारी थानेसर को राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल नजदीक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गेट नम्बर 2 के ब्लाक नम्बर ए और बी, गुरुकुल सीनियर सैंकेडरी स्कूल नजदीक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 3 के ब्लाक नम्बर ए और बी, आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक न्यू मार्किट थानेसर के परीक्षा केन्द्रों पर डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं।
नायब तहसीलदार थानेसर को एसएमबी गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे रोड़ व डीएन महिला कालेज सलारपुर रोड़ कुरुक्षेत्र के ब्लाक नम्बर ए और बी तथा गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल अमीन रोड़ कुरुक्षेत्र के परीक्षा केन्द्र का डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। इसी प्रकार नायब तहसीलदार लाडवा को गुरुनानक सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे रोड़, श्री महाबीर जैन स्कूल रेलवे रोड़ कुरुक्षेत्र तथा महंत प्रभात पूरी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल झांसा रोड़ कुरुक्षेत्र का डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। नायब तहसीलदार बाबैन को अग्रवाल स्कूल अर्बन स्टेट, सेक्टर 13 के ए और बी ब्लाक तथा पुलिस विद्या मंदिर पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र का डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया हैं। 
आदेशों में कहा है कि बीडीपीओ बाबैन को पूजा मार्डन पब्लिक स्कूल पिपली रोड़ कुरुक्षेत्र व महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र के ब्लाक ए और बी तथा ग्रीनफिल्ड पब्लिक स्कूल न्यू पुलिस लाईन के परीक्षा केन्द्रों का डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। इसी प्रकार बीडीपीओ शाहबाद को सैनी सीनियर सैंकेडरी स्कूल नजदीक अनाज मंडी मार्किट के ए और बी ब्लाक तथा एसडी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुंदरपुर नजदीक रेलवे फाटक के परीक्षा केन्द्रों का डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया हैं। 
इसी प्रकार सायं: काल स्तर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस परीक्षा के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी थानेसर को राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल नजदीक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गेट नम्बर 2 व गुरुकुल सीनियर सैंकेडरी स्कूल नजदीक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 3 के ब्लाक नम्बर ए और बी के परीक्षा केन्द्रों पर डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं।
नायब तहसीलदार थानेसर को एसएमबी गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे रोड़ व डीएन महिला कालेज सलारपुर रोड़ कुरुक्षेत्र के ब्लाक नम्बर ए और बी के परीक्षा केन्द्र का डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। इसी प्रकार नायब तहसीलदार लाडवा को गुरुनानक सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे रोड़, श्री महाबीर जैन स्कूल रेलवे रोड़ कुरुक्षेत्र तथा गीता गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल अमीन रोड़ थानेसर का डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। नायब तहसीलदार बाबैन को पूजा मार्डन पब्लिक स्कूल पिपली रोड़ कुरुक्षेत्र के ए और बी ब्लाक का डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया हैं। 
आदेशों में कहा है कि बीडीपीओ बाबैन को सैनी सीनियर सैंकेडरी स्कूल नजदीक अनाज मंडी मार्किट के ब्लाक ए और बी के परीक्षा केन्द्रों का डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। इसी प्रकार बीडीपीओ शाहबाद को महंत प्रभात पूरी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल झांसा रोड़ कुरुक्षेत्र व आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक नगर पालिका कमेटी थानेसर के परीक्षा केन्द्रों का डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया हैं। 

No comments:

Post a Comment